कैनेडियन नागरिकता छोड़ने के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, भारत मेरे लिए सब कुछ

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह भाग्यशाली है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत उनके लिए सब कुछ है। उन्होंने कैनेडियन नागरिकता पर भी बात की है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि वह भाग्यशाली है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत उनके लिए सब कुछ है। उन्होंने कैनेडियन नागरिकता पर भी बात की है। अभिनेता अक्षय कुमार ने यह भी कहा है कि ‘कैनेडियन पासपोर्ट होने का मतलब ये नहीं कि मैं कम भारतीय हूं। मैं पूरी तरह इंडियन हूं। जब भी लोग उनके कैनेडियन सिटीजनशिप को लेकर बिना पूरी जानकारी के कमेंट करते हैं, तब उन्हें बुरा लगता है।

इसके पहले अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि 2019 में उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रोसेस में देरी हो गई है। अब उन्होंने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। अक्षय कुमार कहते हैं, ‘भारत मेरे लिए सब कुछ है। मैंने जो भी कुछ कमाया है, जो भी कुछ बनाया है। वह सब यहीं से है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापिस देने का भी मौका मिला है। मुझे बुरा लगता है, जब लोग बिना पूरी बात जाने कोई चीज कहते हैं।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.