आफताब ने श्रद्धा की हडि्डयां पीसी,जलाया चेहरा,पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, चार्जशीट में दावा

श्रद्धा वाकर मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद उसका चेहरा और सिर बिगाड़ने के लिए ब्लो टॉर्च का उपयोग किया था।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): श्रद्धा वाकर मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के बाद उसका चेहरा और सिर बिगाड़ने के लिए ब्लो टॉर्च का उपयोग किया था। आफताब ने कबूल किया कि श्रद्धा की अस्थियां जलाने और ग्राइंडिंग मशीन में पीसने का उसका पिछला खुलासा पुलिस को गुमराह करने के लिए था। आफताब ने पुलिस को अपने नए कबूलनामे में बताया कि हत्या की रात वह अपने घर के पास की एक हार्डवेयर की दुकान पर गया और एक आरी, तीन ब्लेड, एक हथौड़ा और प्लास्टिक की क्लिप खरीदी। श्रद्धा के शव को बाथरूम में ले गया और आरी से पहले उसके हाथ काटे और उन्हें पॉलीथिन बैग में रख दिया। उसने यह बैग अपनी रसोई के निचले कैबिनेट में रख दिए।

अगले दिन रात करीब 2 बजे उसने श्रद्धा के शरीर के पैर के हिस्से को दिल्ली के छतरपुर जंगल क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया। अगले 4-5 दिनों में आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा ताकि वे सड़ें नहीं। उसने एक-एक करके उसके शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया। हत्या के तीन महीने बाद उसके सिर को ठिकाने लगाया।

आफताब और श्रद्धा वाकर 2019 में एक डेटिंग ऐप पर मिले थे और फिर मुंबई में रहने के बाद दोनों दिल्ली में साथ-साथ रहने लगे। पुलिस ने बताया कि आफताब और श्रद्धा के बीच घरेलू खर्चों, आफताब की कई गर्लफ्रेंड और अन्य मुद्दों पर झगड़ा हुआ और उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। चार्जशीट में बताया गया है कि दिल्ली से दुबई तक आफताब की गर्लफ्रेंड्स थी। 18 मई को दोनों का मुंबई जाने का प्लान था, लेकिन अचानक आफताब ने टिकट कैंसिल करवा दिया। इसके बाद खर्चों को लेकर एक और लड़ाई हुई और गुस्से में आफताब ने 18 मई 2022 को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.