(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बृहस्पतिवार को निर्भया के चारों दोषियों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय) को फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया। कोर्ट द्वारा जारी चौथे डेथ वारंट के मुताबिक, 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों को तिहाड़ जेल संख्या-3 में एकसाथ फांसी दी जाएगी। दिल्ली सरकार की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने फैसला सुनाते हुए चौथा डेथ वारंट जारी किया है। डेथ वारंट जारी करने के दौरान जज धर्मेंद्र राणा ने कहा कि चारों दोषियों के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है। वहीं, सुनवाई के दौरान चारों में से एक दोषी मुकेश के वकील ने भी सभी विकल्प इस्तेमाल करने की बात मानी है। इस पर जज धर्मेंद्र राणा ने डेथ वारंट जारी करते हुए कहा कि फांसी सूर्योदय से पहले दी जाती है, इसलिए सुबह 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे का समय तय किया गया है। वहीं, बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया कांड के दोषी पवन कुमार की दया याचिका को ठुकरा दिया है। वकील एपी सिंह ने सोमवार को पवन की ओर से दया याचिका दायर की थी। राष्ट्रपति मुकेश, विनय और अक्षय की दया याचिका पहले ही ठुकरा चुके हैं। बता दें कि 16 दिसंबर, 2012 को दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में चलती बस में निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद इलाज के दौरान निर्भया की विदेश के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।