29 वर्षीय पत्नी को मिला 62 वर्षीय पति से व्हाट्सएप पर ट्रिपल तलाक, सुषमा स्वराज से मांगी मदद

29 वर्षीय हुमा को उनके 62 वर्षीय पति ने कथित तौर पर व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तीन तलाक के नाम पर मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब हैदराबाद से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। 29 वर्षीय हुमा को उनके 62 वर्षीय पति ने कथित तौर पर व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया। हुमा का पति ओमान का एक नागरिक है। अब बेबस हुमा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है।ट्रिपल तलाक पीड़िता ने बताया, ‘पिछले साल मई में मेरी शादी हुई थी.. एक साल तक मैं ओमान में रही और आठ महीने बाद मैंने एक बेटी को जन्म दिया। खराब सेहत के कारण तीन महीने में मेरे बेटी की मौत हो गई थी।’ हुमा का कहना है कि 30 जुलाई 2018 को उनके पति ने उन्हें हैदराबाद इलाज के लिए मां के घर भेज दिया। इस दौरान पीड़िता के पति ने 12 अगस्त 2018 को वाट्सएप पर तलाक दे दिया। हुमा ने कहा कि उनका पति सवालों का जवाब नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि मैं सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाती हूं। सुषमा स्वराज से निवेदन है कि वो मेरी मदद करें।आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित करार दिया था।  केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद लोकसभा में इस मुद्दे पर लोकसभा में बिल पेश किया। लोकसभा में बिल पास भी हो गया लेकिन राज्‍यसभा में विपक्ष के विरोध के कारण पास नहीं हो पाया है। इस बिल में साफ शब्‍दों में लिखा है कि पत्नी के खिलाफ लिखिल रूप में या बोलकर या फिर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दिया गया तलाक गैरकानूनी और असंवैधानिक माना जाएगा। इसके लिए बिल में जुर्माना और गिरफ्तारी का भी प्रावधान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.