(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दुनिया का सबसे गंदे आदमी, अमौ हाजी था ने आधी सदी से भी ज्यादा समय से स्नान नहीं किया था । उसे नहाना-धोना पसंद नहीं था और उसे हमेशा ये डर रहता था कि नहाने से उसे इंफेक्शन हो जाएगा और वह मर जाएगा, उसने शादी नहीं की थी और उसका जीवन भी अजीबोगरीब था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को ईरान के दक्षिणी प्रांत फार्स के देजगाह गांव में अमौ हाजी का निधन हो गया । ईरान का रहने वाला अमौ हाजी की 94 साल में मौत हो गई । वह दुनिया का सबसे गंदा आदमी था । वह 50 सालों से नहीं नहाया था, जब उसे नहलाया गया तो उसकी मौत हो गई है । ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि कई दशकों से नहीं नहाने वाले दुनिया के सबसे गंदे आदमी अमौ हाजी की मौत हो गई है ।