46 रन बनाते ही विराट के नाम होगा एक और रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है. दांबुला वनडे में विराट ने 70 गेंदों में नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. विराट जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे संभव है कि वह एक और उपलब्धि हासिल कर लेंगे. गुरुवार को पल्लेकेल में दूसरा वनडे खेला जाएगा. यह मैच विराट के लिए खास होगा.

पल्लेकेल वनडे में विराट अगर 46 रन बना लेते हैं, तो इस साल यानी 2017 के वनडे कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगे. फिलहाल विराट तीसरे नंबर पर हैं. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 814 और इंग्लैंड के जो रूट 785 रनों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं. विराट ने अबतक 769 रन बनाए थे.

वनडे: 2017 में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. फाफ डु प्लेसिस (द. अफ्रीका) : 16 पारी 814 रन, 58.14 औसत

2. जो रूट (इंग्लैंड) : 14 पारी 785 रन, 71.36 औसत

3. विराट कोहली (भारत) : 14 पारी 769 रन, 96.12 औसत

4. इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) : 15 पारी 752 रन, 53.71 औसत

5. क्विंटन डि कॉक (द. अफ्रीका) : 16 पारी 669 रन, 41.81 औसत

विराट का एवरेज और स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर

बल्लेबाजी औसत की बात करें, तो विराट कोहली के सामने कोई बल्लेबाज नहीं ठहरता. उन्होंने 14 पारियों में अबतक 96.12 की औसत से रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट में भी वह बेहतर हैं. टॉप-5 में वे ही एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 100 के आंकड़े को छू पाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.