31 मई, 2018 तक एक लाख, 60 हजार 535 आपातकालीन सेवाएं हुई प्रदान :उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्यप
उपायुक्त ने बताया कि आपातकालीन वाहनों में तैनात ईएमटी द्वारा 1434 मामलों में प्रसव के दौरान सहायता प्रदान की गई।
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाउ )शिमला: जिला शिमला में नेशनल एम्बुलैंस सर्विस 108 द्वारा यह सेवा आरम्भ होने से 31 मई, 2018 तक एक लाख, 60 हजार 535 आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई हैं ।यह जानकारी उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्यप ने आज 108 एम्बुलैंस सेवा की कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होने कहा कि शिमला में 36 एम्बुलैंस के माध्यम से यह सेवा प्रदान की जा रही है। एम्बुलैंस सेवा के आरम्भ होने के पश्चात इसके द्वारा प्रदान की गई कुल सेवाओं में से 3842 पुलिस आपातकालीन सेवाएं, 983 अग्निशमन से सम्बन्धित, एक लाख 55 हजार 711 चिकित्सा से सम्बन्धित, 25 हजार 615 प्रसूति से सम्बन्धित आपातकालीन सेवाएं, 7 हजार 557 ट्रामा से सम्बन्धित, 7हजार 306 हृदय रोग से सम्बन्धित, 8 हजार 250 श्वसन रोग मामलों से सम्बन्धित, 11हजार 340 सेवाएं जीवन को विभिन्न तरह के खतरों से बचाने से सम्बन्धित आपातकालीन सेवाएं सम्मलित हैं।उपायुक्त ने बताया कि आपातकालीन वाहनों में तैनात ईएमटी द्वारा 1434 मामलों में प्रसव के दौरान सहायता प्रदान की गई।इस वित वर्ष के दौरान जनवरी माह में आपातकालीन एम्बुलैंस सेवा द्वारा जनवरी माह में 1874, फरवरी में 1750 और मार्च माह में 2136 मामलों में आपातकालीन सेवाएं प्रदान की श्री अमित कश्यप ने 108 एम्बुलैंस प्रबंधन को जिला में पुलिस व अग्निशमन विभाग के साथ एक माॅकड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 108 सेवा के लिए दूरभाष से काॅल प्राप्त होने के पश्चात सेवा प्रदान करने में कम से कम समय में रोगियों के लिए एम्बुलैंस वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।इस अवसर पर उपायुक्त ने बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए 108 सेवा के कोटगढ़ से ईएमटी श्री पुष्पेन्द्र शर्मा और जुब्बल से पायलट श्री अंकुश कुमार को सम्मानित भी किया।बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री जी.सी.नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय)डा. अशोक चैहान, डीएसपी दिनेश शर्मा, स्टेशन फायर अधिकारी श्री डीसी शर्मा, 108 सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक शिमला जोन श्री आकाशदीप, ईएमई शिमला श्री सचिन पटियाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।