अब सोलर लगाने के लिए पुरे पैसे देने की जरुरत नहीं ,इस कंपनी ने दिया जबरदस्त ऑफर
सोलर को लगाने के लिए देने पड़ते थे काफी पैसे
बहुत से इंडस्ट्रियल और कमर्शियल यूनिट्स तथा व्यापारी परेशां रहते है अपने बिजली के बिलो के कारन | हर महीने उन्हें 5 से १० लाख रुपये बिजली के बिल पर खर्च करना पड़ता है | बहुत से ऐसे लोग है जो अपने यहाँ सोलर तो लगाना चाहते है पर सोलर के आरम्भिक खर्च ज्यादा होने की वजह से वो सोलर लगा नहीं पाते है | ज्यादातर कमर्शियल सेक्टर को सोलर लगाने पर सब्सिडी भी नहीं मिलती है | तो ऐसे में एडवांस सोलर जो की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी का हिस्सा है अपनी तरफ से लोगो के यहाँ सोलर लगा रही है | इसके मालिक राहुल अग्रवाल ने बताया की हमारे पास कइ बार ऐसे लोग आते थे जो कहते थे की कुछ ऐसा सोलर में होना चाहिए जिससे सोलर को आसानी से लगाया जा सके | बैंक भी सोलर के लिए जो लोन प्रोवाइड करता है उसमे ९% इंटरेस्ट लगाता है और ये प्रक्रिया काफी आसान भी नहीं है | उपभोक्ताओं को देखते हुए हमने ऐसा कर दिया है की अगर आपको सोलर लगाना है तो आप केवल सोलर के कॉस्ट का 50 % दीजिये और कंपनी सोलर आपके यहाँ लगा देगी जिससे आप अपनी ही बिजली का बिल बचा कर ४-५ सालो में बाकि पेमेंट कर सकते है |
अभी ये स्कीम केवल व्ययसायिक उपक्रमों के लिए है | जल्द ही इस स्कीम को नॉर्मल और माध्यम वर्गीय परिवारों तक पहुचायेंगे | आपको इसको करने के लिए पहले कंपनी के कांटेक्ट नंबर :-7607478099 या फिर इनके मेल :- [email protected] पर पहले इसकी जानकारी देनी होती है फिर कुछ डाक्यूमेंट्स फॉर्मेलिटी के बाद आपके यहाँ सोलर लगा दिया जाता है |
सोलर के इस स्कीम से काफी व्यापारियों को सोलर लगाना आसान हो गया है |