समाजवादी पार्टी युवा नेता क़ासिम चौधरी बने छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
सूबे के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का संगठन विस्तार भी लगातार जारी है।
लखनऊ/ग़ाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही तमाम सियासी दलों ने बिगुल फूंक दिया है। राज्य के सत्ताधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदख़ल करने के लिये सभी विपक्षी दल तमाम तरह की नीतियाँ अपना रहे हैं। जहाँ एक तरफ सत्ता परिवर्तन रथयात्राएँ निकाली जा रहीं हैं वहीं चुनावी रैलियाँ भी अपने शबाब पर आ गईं हैं। वोटरों से मतदान कराने को लेकर बूथ मैनेजमेंट मज़बूत करने के लिये भी कमर कसी जा रही है जिसको लेकर तमाम सियासी दल अपने संगठन को भी धार दे रहे हैं। इसी क्रम में सूबे के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का संगठन विस्तार भी लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी अपने शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक हर स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को तमाम पदों पर मनोनीत कर चुनाव में मज़बूत ज़िम्मेदारी निभाने के लिये प्रोत्साहित कर रही है। अभी हाल ही में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की तेज़तर्रार छात्र नेता नेहा यादव को समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये नेहा यादव ने अब अपनी टीम की घोषणा कर दी है। नेहा यादव ने समाजवादी पार्टी से जुड़े कई युवाओं को अपनी टीम में अहम ज़िम्मेदारी दी है। छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर ग़ाज़ियाबाद निवासी युवा सपा नेता क़ासिम चौधरी को मनोनीत किया गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर क़ासिम चौधरी को ये बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने क़ासिम का मनोनयन पत्र जारी कर दिया है और उनसे आगामी चुनाव में पार्टी के पक्ष में मेहनत कर पार्टी को मज़बूत करने की उम्मीद जताई है।
समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद क़ासिम चौधरी ने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव, शीर्ष नेतृत्व समेत छात्रसभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव का आभार जताया है। क़ासिम ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वो खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मौक़े पर क़ासिम चौधरी ने केंद्र और राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। क़ासिम ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार महँगाई, बेरोज़गारी, विकास समेत तमाम मुद्दों पर पूरी तरह फेल हो गई है। देश से लेकर प्रदेश की आमजनता, किसान, नौजवान, छात्र, महिलायें, ग़रीब, मज़दूर तक सभी मौजूदा भाजपा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हैं। अब वक़्त आ गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक-एक समाजवादी कार्यकर्ता इस जनविरोधी भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगा। क़ासिम चौधरी ने इस लड़ाई में देश और प्रदेश की जनता से भी सत्ता परिवर्तन के लिये अपनी ज़ोरदार भूमिका निभाने का आह्वान किया।