“भूत पुलिस” जैसी फिल्मे हिन्दू धर्म और तांत्रिको के खिलाफ षड्यंत्र – शिवानी दुर्गा
भारत के आध्यात्मिक बुनियाद को चोट पहुंचाने में लगा है बॉलीवुड
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): देश की प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरु और तांत्रिक “शिवानी दुर्गा” ने हिन्दू धर्म और समाज व् तंत्र शास्त्र के समस्त समर्थको से आवाहन किया है की हिंदी चल चित्र भूत पुलिस के निर्माता निर्देशक और कलाकार सैफ अली खान पटौदी व् लेखक के द्वारा जो भद्दा मजाक हिन्दू तंत्र शास्त्र व् धर्मगुरुओं और तांत्रिको का किया जा रहा , कतई स्वीकार्य नहीं है , तंत्र भगवन शिव द्वारा रचित एक कविद्या है | इसके बारे में हमारे वेद शास्त्र ,पुराण रामायण व् महाभारत में प्रमाण उपलब्ध है | तंत्र को गलत तरीके से दिखा कर वो गुरु शब्द का गलत प्रयोग तांत्रिको का मजाक अवं उनके नकारात्मक छवि बनाने का प्रयास इस आने वाली फील के द्वारा किया जा रहा है | यह हिन्दू समाज की आस्था और धार्मिक भावनाओ पर प्रहार है और उनकी छवि को मलिन करने का प्रयास है |
जबकि सत्य ये है की 99 % इस तरह की हरकत करने वाले मुल्ला मौलवी और पादरी होते है तो अक्सर हिन्दू धर्म का सहारा लेकर तंत्र और धर्म की आड़ में हिंदुत्व को बदनाम करने का जेहादी एजेंडा चलाते है | इसी के साथ शिवानी दुर्गा ने समस्त हिन्दुओ से भी अपनी लड़ाई में साथ देने को कहा हैं |
जिस तरह से बॉलीवुड और निर्माताओं ने हिन्दू धर्म का मजाक एक नहीं कई फिल्मो से बनाने की है उससे हिन्दू धर्म के लोगो में रोष व्याप्त है और समस्त आध्यात्मिक गुरुओ ने भी इस आवाज उठाया है | लेकिन अब पानी सर से ऊपर जा चूका है सरकार को भी तुरंत ठोस प्रयास इस दिशा में करना चाहिए अन्यथा समस्त आध्यात्मिक गुरु सडको पर आकर अपनी आवाज उठाएंगे |