बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज होगी बैठक ।
वित्त मंत्रालय ने कई ट्वीट के जरिए कहा कि इस बैठक में इन योजनाओं के तहत दावों के निपटान की प्रक्रियाओं और दस्तावेजीकरण को सुगम करने पर विचार किया जाएगा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बैठक करेंगी। यह बैठक कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत के दावों के तेजी से निपटान पर विचार को बुलाई गई है।
वित्त मंत्रालय ने कई ट्वीट के जरिए कहा कि इस बैठक में इन योजनाओं के तहत दावों के निपटान की प्रक्रियाओं और दस्तावेजीकरण को सुगम करने पर विचार किया जाएगा। पांच मई तक पीएमएसबीवाई के कुल नामांकन 23.37 करोड़ थे। वहीं पीएमजेजेबीवाई के तहत यह आंकड़ा 10.33 करोड़ था।
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि 2014 से नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को सशक्त करने के लिए कई वित्तीय समावेशन पहल की हैं। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंकिंग नेटवर्क का विस्तार हुआ है और 42 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। फिलहाल इस बैठक से दावों की निपटान के बारे में रास्ते खुलने की उम्मीद है।