ट्यूनिशिया के तट के पास नौका पलटी- 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत
ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण ट्यूनिशिया में सफाक्स शहर के पास जलक्षेत्र में राहत दलों ने शवों को पानी से निकाल लिया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ट्यूनिशिया से एक दुखद घटना की खबर है। ट्यूनीशियाई तटीय क्षेत्र के पास मंगलवार को एक नौका के पलटने से उसमें सवार 93 लोगों में से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई। जलक्षेत्र में डूबे लोगों को बचाने के लिए राहत दलों ने पानी से बाहर निकाला।
ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण ट्यूनिशिया में सफाक्स शहर के पास जलक्षेत्र में राहत दलों ने शवों को पानी से निकाल लिया है। ट्यूनीशिया के रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, पास में एक दूसरी नौका भी थी और बचाव दलों ने दोनों नौकाओं से कुल 165 प्रवासियों को बचाया है। घटना के बाद तुरंत राहत कार्यवाही की गई।