टाटा मोटोर्स ने 40 लाख गाड़ियाँ बेच कर क़ायम किया नया दबदबा।
बता दें की टाटा मोटोर्स ने 40 लाख गाड़ियाँ बेच कर एक नया इतिहास रचा है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):बता दें की टाटा मोटोर्स ने 40 लाख गाड़ियाँ बेच कर एक नया इतिहास रचा है। आपको बता दें कि Tata Motors के वाहन सफलता पूर्वक भारत की सड़कों पर रफ्तार भर रहे हैं। इनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स की वजह से ग्राहक इन्हें खरीदना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि 1945 में Tata Motors की स्थापना हुई थी जिसके बाद से कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर का चेहरा ही बदल दिया और एक से बढ़कर एक वाहन दिए। आपको बता दें कि कंपनी बीएस 6 वाहनों की रेंज में टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, हैरियर और ऑल्ट्रोज जैसी बेहतरीन कारें शामिल हैं जिनमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।न्यू फॉरएवर रेंज के लिए बढ़ते ग्राहक आधार के साथ,टाटा मोटर्स यात्री वाहनों के क्षेत्र में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। लगातार दो तिमाहियों में एक पोडियम फिनिश हासिल किया, वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में 7.9% की बाजार हिस्सेदारी दर्ज की गई। पिछले साल (अप्रैल-अक्टूबर) की तुलना में इस साल 22% (अभी तक) के स्वस्थ विकास के बाद कंपनी ने इस अवधि में कई और उपलब्धियां भी हासिल की हैं।