नासा और स्पेस एक्स ने मिल कर ऑपरेशनल कॉमर्शियल क्रू मिशन का किया आरम्भ।
रविवार को नासा और स्पेस एक्स ने मिल कर ऑपरेशनल कॉमर्शियल क्रू मिशन शुरू किया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):रविवार को नासा और स्पेस एक्स ने मिल कर ऑपरेशनल कॉमर्शियल क्रू मिशन शुरू किया है। बता दें की मिशन में तीन अमेरिकी व एक जापानी अंतरिक्षयात्री के साथ अमेरिका की नासा और स्पेस एक्स ने मिलकर रविवार को ऑपरेशनल कॉमर्शियल क्रू मिशन शुरू किया है। इसके तहत नासा और स्पेसएक्सने अपने चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशनके लिए भेजा है। इन्हें स्पेसएक्स रॉकेट से रवाना किया गया है। नासा ने इसका पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने नासा और स्पेसएक्स को ट्वीट कर बधाई दी है। स्पेस कंपनी स्पेसएक्स की यह दूसरी मानव सहित उड़ान है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह विश्वास जताया है कि ऐसे कई और मिशन आगे भी जारी रहेंगे।इस क्रू में शामिल अंतरिक्षयात्रियों में तीन अमेरिका के शैनन वॉकर, माइकल हॉपकिंस, विक्टर ग्लोवर और एक जापान के सोइची नोगुची हैं।