दिल्ली समेत एनसीआर में सर्दि की पहली बारिश हुई।
रविवार शाम को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर में ठंड में इजाफा हुआ है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): रविवार शाम को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर में ठंड में इजाफा हुआ है। इसका असर सोमवार सुबह से ही दिखाई दे रहा है। इस बारिश से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, इसके साथ ही ठंड में भी इजाफा हुआ है। रविवार को हुई बारिश के मद्देनजर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के चलते दिल्ली में 3-4 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरेगा। इससे ठंड में भी इजाफा होगा। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं।
इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार शाम दिल्ली के साथ एनसीआर के तकरीबन सभी शहरों में इन सर्दियों की पहली बारिश हुई। यह बारिश हालांकि हल्की ही थी, लेकिन फिर भी सोमवार से इसका असर दिखाई देने लगा है। ठंड में इजाफा हुआ है और न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, इसी के साथ आने वाले दिनों में ठंड में भी इजाफा होगा।वहीं, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली ही नहीं, एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब औैर उत्तर प्रदेश में भी रविवार को बहुत जगह बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी पड़े। सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना कम है। उन्होंने बताया कि अब दिन का तापमान भी गिरेगा और एक-दो दिन में ही यह 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा।