चेल्सी ने रेनेस को 3-0 से किया पराजित, वर्नर ने पेनाल्टी पर दो गोल दागा
रेनेस के डालबर्ट को दो पीले कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): इंग्लिश क्लब चेल्सी ने लीग के मैच में 10 खिलाडि़यों पर सिमटी रेनेस को 3-0 से पराजित किया। रेनेस के डालबर्ट को दो पीले कार्ड देखने के बाद बाहर होना पड़ा। चेल्सी के लिए टीमो वर्नर ने पहले हाफ में पेनाल्टी पर दो गोल दागे जबकि टैमी अब्राहम ने तीसरा गोल 50वें मिनट में दागा। चेल्सी ग्रुप-ई में लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि गोल औसत के आधार पर सेविया दूसरे स्थान पर है। सेविया ने क्रासनोदर को 3-2 से हराया और वह इस लीग में दो गोल से पिछड़ने के बाद ग्रुप स्तर के मैच को जीतने वाली दूसरी स्पेनिश टीम बन गई है। इससे पहले रीयल मैड्रिड ने 2009 सितंबर में रोमा के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं, फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन अपने मुख्य स्ट्राइकर चोटिल नेमार और कायलियन एमबापे की अनुपस्थिति में आरबी लीप्जिग से 1-2 से मैच हार गया। अगर पेरिस सेंट जर्मेन के एंजेल डि मारिया 16वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करने से नहीं चूकते तो मैच का नतीजा कुछ और होता। हालांकि टीम का एकमात्र गोल भी मारिया ने ही किया था।