पाक मंत्री ने पुलवामा हमले के सच को उजागर किया : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी मंत्री ने पिछले साल हुए पुलवामा हमले में अपने देश की भूमिका का खुलासा कर सच को उजागर किया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल हुए पुलवामा हमले के बारे में कहा है की पाकिस्तान के मंत्री द्वारा स्वयं ही अपने देश की भूमिका का ख़ुलासा कर देने से सच सामने आ गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी मंत्री ने पिछले साल हुए पुलवामा हमले में अपने देश की भूमिका का खुलासा कर सच को उजागर किया है। साथ ही पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने उन लोगों को भी चुप करा दिया है, जो लोग एनडीए की मंशा पर सवाल उठा रहे थे। पाकिस्तान ने आखिरकार कबूल कर लिया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उसका हाथ था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में इस हमले को बड़ी कामयाबी बताया। पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को संसद में कहा था, ”पुलवामा में हमला इमरान सरकार ने कराया। हमने हिंदुस्तान को घुसकर मारा है। पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है, वह इमरान सरकार के नेतृत्व में पूरे पाकिस्तान की और हमारी कौम की कामयाबी है।” फवाद चौधरी पीएमएल-एन सांसद अयाज सादिक के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर दिए गए बयान का जवाब दे रहे थे।
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पड़ोसी देश के मंत्री की स्वीकारोक्ति के बाद कांग्रेस मौन क्यों है और उसके नेताओं की बोलती क्यों बंद है? बिहार के पीरपैंती के प्रगति मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ”पुलवामा हमले पर पाकिस्तान की संसद में एक मंत्री ने बयान देकर वास्तविकता को उजागर कर दिया है। पाकिस्तान ने यह स्वीकार कर लिया है कि पुलवामा में हमला उसने ही कराया था। जबकि पूर्व में वह कहा करता था कि पुलवामा हमले में उसका हाथ नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलवामा में जब आतंकवादियों ने हमला किया था और हमारे जवान शहीद हुए थे, तब कांग्रेस के लोग हमारी नीयत पर सवाल उठा रहे थे।”
उन्होंने कहा कि विरोधी दल के लोग परोक्ष रूप से पाकिस्तान को ताकत देने का काम कर रहे थे, लेकिन वे अब चुप हैं। राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि जब भी सुरक्षा के सवाल पर हम लोग दमखम के साथ काम करते हैं, तो कांग्रेस और अन्य विरोधी दल के लोग सवाल खड़े करते रहते हैं। पुलवामा हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।