पैगंबर मोहम्मद को लेकर शख्स में टीचर का सिर किया कलम।
ख़बर दरासल फ्रांस की है जिसके राजधानी पेरिस में एक शिक्षक का सिर कलम किए जाने का मामला सामने आया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ख़बर दरासल फ्रांस की है जिसके राजधानी पेरिस में एक शिक्षक का सिर कलम किए जाने का मामला सामने आया है।राजधानी पेरिस के उत्तर-पूर्वी इलाके में पैगंबर मोहम्मद को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की जान चली गई। एक शख्स ने अपने बच्चे के टीचर का सिर इसलिए काट दिया क्योंकि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बच्चों को दिखाया था। बाद में हमलावर भी पुलिस कार्रवाई का शिकार हो गया।
एक पुलिस के अधिकारी के मुताबिक टीचर की हरकत से नाराज हमलावर ने चाकू से उनका सिर काट दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकला। करीब 600 मीटर दूर जाकर वह जोर से नारे लगाने लगा और पुलिस को बंदूक दिखाकर सरेंडर करने से इनकार कर दिय। उसने हमले के लिए बंदूक तानी तो पुलिसबल के साथ कुछ देर तक मूठभेड चली जिसके परिणामस्वरूप आरोपी को गोली लगी और मारा गया ।