हद में रहें, नहीं तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें- ताइवान के उपराष्ट्रपति ने दी चीन को चेतावनी
ताइवान ने स्पष्ट कहा है कि चीनी फाइटर प्लेन लगातर सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं और अगर ये जारी रहा तो इसके परिणाम घातक हो सकते हैं. बता दें कि चीनी लड़ाकू विमान कम से कम तीन बार ताइवान की सीमा में घुस चुके हैं.
ताइवान (Taiwan) के उपराष्ट्रपति लाइ चिंग टे (Lai Ching-te) ने चीन (China) को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि वे हद पार करने की गलती न करें. ताइवान ने स्पष्ट कहा है कि चीनी फाइटर प्लेन लगातर सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं और अगर ये जारी रहा तो इसके परिणाम घातक हो सकते हैं. बता दें कि चीनी लड़ाकू विमान कम से कम तीन बार ताइवान की सीमा में घुस चुके हैं.
ताइवान के उपराष्ट्रपति लाइ चिंग टे ने ट्वीट किया- चीन ने आज (गुरुवार) फिर ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में अपने फाइटर जेट उड़ाए. वो लाइन क्रॉस न करे. ऐसी कोई भी गलती न करें. ताइवान शांति चाहता है लेकिन हम अपने लोगों को बचाएंगे. ताइवान ने कहा है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को दो बार चीन के विमान उसके हवाई क्षेत्र में घुसे हैं. ताइवान ने इसे उकसाने वाली हरकत और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिये गंभीर खतरा करार दिया है.