(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : मुंबई के धारावी स्लम क्षेत्र में कोरोना फैलने का ख़तरा बढ़ रहा है। आज यहां 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है। बीएमसी के अनुसार, इसके बाद इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है और 7 दम तोड़ चुके हैं। इस वक्त सबसे अधिक कोरोना मरीज महाराष्ट्र में है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसी के चलते लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया था। अब पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित हो गया है। इससे पहले सोमवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 352 नए मामले दर्ज किए गए। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,334 हो गई है। इससे भी ज्यादा चिंताजनक यह है कि राज्य में 6 ही दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,334 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में कुल 352 नए मामले आए जिनमें से करीब 70 फीसदी यानी लगभग 242 नए केस अकेले मुंबई से हैं। मुंबई में अब कुल 1,540 केस हो चुके हैं। वहीं सोमवार को 9 नई मौतों के साथ मुंबई में मौत का आंकड़ा 100 पार हो गया है। अब तक कुल 101 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। धारावी के स्लम में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई थी। इनमें सबसे ज्यादा 9 मामले मुकुंद नगर में थे। सोशल नगर में 6 मरीज आए थे। बीएमसी ने धारावी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 150 लोगों को रखा है, जिनमें 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीएमसी ने अब तक धारावी में 13,224 लोगों की स्क्रीनिंग की है। वर्ली के जी/दक्षिण वॉर्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 34 की बढ़ोतरी के साथ 280 तक पहुंच गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी धारावी क्षेत्र में कोरोना से युद्ध में अपनी पूरी ताकत से लगे हुए हैं।