(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही तीन दिन तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि और गर्जन की चेतावनी जारी हुई है। मौमम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 के लिए यलो और 12-13 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में15 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान तापमान कम होने से प्रदेश भर में शीतलहर बढ़ने की संभावना है। वहीं मंगलवार को रंगों के त्योहार होली के दिन मौसम अधिकतर भागों में साफ रहा।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 मार्च से मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान प्रदेश सरकार से सतर्क रहने की अपील की गई है। विभाग ने ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, 12 मार्च को धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान बारिश होने की अधिक संभावना है। मौसम की बेरुखी के चलते क्रिकेट प्रेमियों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।