(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :पुलिस ने कराड़सु पंचायत के राउगी के समीप गश्त के दौरान एक व्यक्ति के पास 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद की है। रात को जब पुलिस की टीम राउगी के समीप गश्त पर थी, तो सामने से आ रहे व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद की है। चरस तस्कर की पहचान राऊगी की निवासी कालू राम के रूप में हुई है पुलिस ने कालू राम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस चरस तस्कर कालूराम को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है।