(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ताईवान की मोबाइल चिप निर्माता कम्पनी मीडियाटेक ने अपने पहले 5G मोबाइल प्रोसेसर को लांच कर दिया है। इस प्रोसैसर को Dimensity 1000 5G नाम दिया गया है। प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया यह प्रोसैसर वर्ष 2020 की पहली तिमाही से स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा। मीडियाटेक ने बताया है कि इसकी मदद से 4.7Gbps की डाउनलिंक और 2.5Gbps की अपलोडिंग स्पीड मिलेगी।कंपनी के मुताबिक, ‘यह दुनिया का पहला Arm Mali-G77 GPU के साथ आने वाला प्रोसैसर है, जो 5G स्पीड पर बेहतरीन गेमिंग और स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस देगा।फोटॉग्रफी के लिए Imagiq+ टेक्नॉलजी को इस प्रोसैसर में शामिल किया गया है जो 5-कोर इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) तकनीक के साथ आती है। यह प्रोसैसर 24 फ्रेम प्रति सेकेंड की सपोर्ट के साथ 80 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ भी काम करेगा। वहीं मल्टी कैमरा ऑप्शंस (32+16 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा) की सपोर्ट भी इसमें दी गई है।
- Home
- Science & Tec
- MediaTek ने लॉन्च किया पहला 5G मोबाइल प्रोसेसर, मिला 80MP कैमरा सपॉर्ट