अक्टूबर में पेश करेगी ‘डुकाटी’ अपनी नयी बाइक्स ।
इसी वर्ष अक्टूबर में डुकाटी अपनी नयी बाइक्स को पेश करने जा रही हैं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :वर्ल्ड फेमस बाइक कंपनी DUCATI आने वाली अक्टूबर महीने में अपनी नई रेंज की मोटरसाइकिलों को पेश करेगी उनमे से एक होगी स्ट्रीटफाइटर वी4। स्ट्रीटफाइटर वी4 को पहले भी देखा जा चुका है। मोटरसाइकिल प्रोडक्शन के लिए तैयार है लेकिन डुकाटी ने अभी तक मॉडल के फाइनल वर्जन के बारे में नहीं बताया है। इसके अलावा अगर आप कवर के नीचे मोटरसाइकिल के पहियों को करीब से देखते हैं तो आपको एहसास होगा कि उसके और स्ट्रीट वी 4 के एलॉय समान हैं। इसके अलावा कवर बाइक और स्ट्रीटफाइटर वी4 के सिल्हूट भी काफी समान हैं। मोटरसाइकिल की 2020 डुकाटी रेंज की सार्वजनिक शुरुआत 2019 EICMA मोटरसाइकिल शो में होगी। 23 अक्टूबर को मल्टीस्ट्राडा वी4 भी पेश की जा सकती है। हाल ही में यह बाइक टेस्टिंग के दौरान भी देखी गई थी। डुकाटी पैनिगेल वी 4 रेंज के अलावा अब डुकाटी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा के एक नए आगामी मॉडल में वी 4 वर्जन का उपयोग करना चाह रही है, जिसमें हाई-रेविंग वी 4 इंजन होगा। माना जा रहा है कि इस साल के EICMA शो में कम से कम एक मल्टीस्ट्राडा वी4 को जनता को दिखाया जाएगा जो कि एक कॉन्सेप्ट के रूप में होगी। इस बात कि पूरी उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालो में V 4 इंजन वाले ज्यादा मॉडल्स लॉन्च हो।