(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। कई महीनों तक चलते सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 का आखिरकार विनर मिल गया. हरियाणा के सलमान अली को इंडियन आइडल सीजन 10 विजेता घोषित किया गया. वहीं इंडियन आइडल 10 के रनरअप अंकुश भारद्वाज रहे. रविवार को फिनाले में फिल्म जीरो के नायक रहे शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ इंडियन आइडल सीजन 10 के प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करने पहुंचीं. इस मौके पर शाहरुख खान ब्लैक और अनुष्का शर्मा रेनबो कलर की ड्रेस में नजर आए.
आपको बता दें कि इंडियन आइडल 10 के टॉफ 5 कंटेस्टेंट सलमान अली, कुनाल पंडित, अंकुश, नितिन कुमार और विभोर पाराशर थे. इंडियन आइडल के अंतिम दिन विशाल डडलानी ने शानदार परफार्म किया. इस दौरान नेहा कक्कड़, जावेद अली और प्रोग्राम को होस्ट कर रहे मनीष पॉल ने भी परफॉर्म किया. इंडियन आइडल 10 के विजेता का चयन लाइव वोटिंग के जरिए किया गया. प्रोग्राम के जज रहे विशाल डडलानी के मुताबिक, विनर सलमान अली को 2 करोड़ 55 लाख 63 हजार 765 वोट मिले. इंडियन आइडल सीजन 10 के विजेता को 25 लाख रुपये और एक कार पुरस्कार के तहत दी गई. वहीं इस सीजन की दूसरी रनरअप नीलांजन राय रहीं. फिनाले में सिंगर्स ने भी इंडियन आइडल सीजन 10 के प्रतिभागियों के साथ गाना गाया.