(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शिमला।रामपुर-सैज राष्ट्रीय उच्च मार्ग न 05 पर कुमारसैन थाने के तहत बिथल के समीप बाईक सवार युवक कार के नीचे आने से मौके पर ही मौत हुई। मृतक की पहचान गौरब गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता उमर 27 वर्ष निवासी नौला तहसील कुमारसैन ज़िला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,304ए के तहत मामला दर्ज किया है। । पुलिस के अनुसार बाईक के सामने अचानक अवारा पशु आया तथा वाईक सवार व्यक्ति पशु से टकराने के कारण रोड के दाहिने तरफ गिऱा। इसी बीच एक गाडी न0 एचपी 52 ए -4640 ऑल्टो कार तेज गति से आ रही थी। और सड़क पर गिरे गौरब के ऊपर चढ़ी जिस से गौरब की मौके पर ही मौत हो गई।
कार को दिनेश कश्यप पुत्र रूप राम कश्यप गांव आजी विकास नगर डा0 कसूम्टी थाना छोटा शिमला तहसील व जिला शिमला व उम्र 38 वर्ष चला रहा था । घटना वीरवार रात को घटित हुई है।