नाईजीरियन से सोलन में 25.48 ग्राम चिट्टा बरामद
– पुलिस ने गश्त के दौरान दबोचा, पूछताछ जारी
न्यूज लाईव नाऊ : सोलन (ओम शर्मा): सोलन बस स्टैंड के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक नाईजीरियन से पुलिस ने तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकरी के अनुसार पुराने बस अड्डे पर एक वेस्ट अफ्रीकी नागरिक फैंक ओबोहो संदिग्ध
परिस्थितियों में घूम रहा था। तभी गश्त के दौरान पुलिस को अफ्रीकी नागरिक पर शक हुआ, जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को अफ्रीकी नागरिक से 25.48 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी सोलन मधुसूदन ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे की खेप को कब्जे में लेकर विदेशी नागरिक फैंक ओबोह के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी की कहीं इस विदेशी नागरिक के तार सप्लायरों से तो नहीं जुड़े हुए।