(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शादी की तैयारियों के साथ ही शुरू होता है शॉपिंग का दौर। लहंगे से लेकर फुटवेयर्स, मेकअप और जूलरी ब्राइड्स की शॉपिंग का सबसे जरूरी हिस्सा होते हैं। किसी भी एक चीज़ की गड़बड़ी आपके ब्राइडल लुक को बिगाड़ सकती है। तो आज हम बात करेंगे जूलरी शॉपिंग के बारे में। जो आपको शादी से लेकर फंक्शन हर एक मौके के लिए जूलरी खरीदने में बहुत काम आएंगे।दुकान पर रखी अलग-अलग डिज़ाइन वाली जूलरी देखने में तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन जरूरी नहीं उसे पहनने के बाद लुक भी वैसा ही नज़र आए जैसा आपने सोचा था। इसलिए सिर्फ देखकर इन्हें खरीदने की गलती ना करें। शादी में लहंगा पहनने वाली हों या साड़ी, जूलरी को खरीदने से पहले ट्राय करके ज़रूर देख लें। जिससे आप अपनी शादी में दिखेंगी सबसे खूबसूरत और खास।किसी भी फंक्शन के लिए जूलरी खरीदने से पहले इंटरनेट या दूसरे सोर्स की मदद से अच्छी तरह रिसर्च कर लें। जिससे आपको लेटेस्ट ट्रेंड और फैशन के बारे में अंदाजा हो जाएगा। कैसे लहंगे के साथ कौन-सी जूलरी अच्छी लगती है, इतना ही नहीं, इससे आपको इनकी कीमत का भी एक आइडिया हो जाएगा जिससे आप कर सकेंगी बजट में शॉपिंग।