40 ट्रेनों में अब सस्ते होंगे टिकट, खत्म हो सकती है फ्लेक्सी फेयर स्कीम
इसके तहत किराया मांग के हिसाब से घटता-बढ़ता था
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रेल यात्रियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। रेलवे ने 40 ट्रेनों को फ्लेक्सी फेयर योजना से हटाने की तैयारी कर ली है। यह योजना दो साल पहले शुरू हुई थी। इसके तहत किराया मांग के हिसाब से घटता-बढ़ता था। लेकिन यात्रियों को सस्ती के बजाय महंगी ही टिकट मिलती थी। कभी-कभी टिकटों के दाम हवाई यात्रा से भी ज्यादा हो जाते थे।