(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :
डॉक्टर: मोटापे का एक ही इलाज है।
चिंटू: क्या डॉक्टर?
डॉक्टर: तुम रोज एक रोटी खाओ।
चिंटू: ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
पत्नी (मायके से) : अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है ।।।
पति (सिर पकड़ के) : मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या रक्त दान करने आएगा?
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा – डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात किस समय करूं ?
प्रेमिका ने कहा – जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों