(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : किन्नौर। गुरुवार को किन्नौर के निचार में सुबह करीब नौ बजे एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। मिजानकारी के मुताबिक, घायलों को रामपुर अस्पताल में रेफर किया गया है।
मृतकों में 25 साल के सूर्यकांत, 40 साल के नैन चंद, 29 साल के योगेश्वर का नाम शामिल है। वहीं 20 साल का रोहित और 20 साल का मुल्क राज बुरी तरह से घायल हैं।फिलहाल प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 10 हजार रुपये और घायलों के परिजनों को 5 हजार रुपये दे दिए गए हैं।