(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मनाली।मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे के मढ़ी में बना पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस आग की भेंट चढ़ गया। गेस्ट हाउस में सुबह लगभग 4 बजे अचानक आग लग गई। एसडीओ मनाली पवन राणा ने बताया कि गेस्ट हाउस में कोई नही था। गेस्ट हाउस का चौकीदार भी ऑफिस के कार्य से मनाली आया हुआ था। उन्होंने बताया कि आग लगने से विभाग को भारी नुकसान हुआ है।
वहीं मनाली थाना प्रभारी अनिल ठाकुर ने बताया कि सुबह 4 बजे ट्रक चालक को गेस्ट हाउस में आग दिखाई दी। ट्रक चालक ने मढ़ी पुलिस टीम को सूचित किया। पुलिस जवान दलबल सहित मौके पर पहुंचे। लेकिन आग ने पूरी तरह गेस्ट हाउसस को अपनी चपेट में ले लिया था।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट लग रहा है लेकिन पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रोहतांग दर्रे में अचानक बर्फबारी होने या कोई आपदा आने के कारण एक मात्र गेस्ट हाउस में ही सैलानियों व राहगीरो को शरण मिलती थी।