धर्मपुर पंचायत समिति द्वारा आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिषन के अन्तर्गत कार्यषाला का हुआ आयोजन
इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा।
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ):धर्मपुर पंचायत समिति हाल में आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिषन के अन्तर्गत एक कार्यषाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने की । उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को सस्ता उपचार उपलब्ध करवाने के उद्देष्य से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिषन योजना आरंभ की है, जिससे गरीबों को कम पैसे में सस्ता और बेहतर ईलाज मिल पाएगा। इस योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आषा कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहेगी। वे प्रत्येक घर से लाभार्थियों की पात्रता का डाटा एकत्रित करेंगी तथा आॅनलाईन डाटा अपडेट करेंगी, जिसमें लाभार्थी के पास एक या एक कमरे वाले घर, कच्ची दीवार, कच्ची छत्त वाले मकान, 18 वर्ष से 59 साल के बीच घर में कोई व्यस्क पुरुष/व्यस्क सदस्य नहीं है तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति और अक्षम सदस्य वाले परिवारों का ब्यौरा प्राप्त कर विभाग को सौंपेगी। जहां नैषनल हैल्थ प्रोटैक्षन स्कीम के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 2014-15 में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार बनाये गए स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी इसी योजना के तहत शामिल किए जाएंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि ग्रीष्म काल में जल जनित रोगों से बचने के लिए पेय जल स्त्रोतों की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दें, ताकि बीमारी न फैलें।इस अवसर पर बीएमओ संधोल डाॅ. रमेष ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा आषा कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की कि इस मिषन को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, बीडीओ गुरजीत सिंह चीमा, आषा वर्कर, तकनीकी सहायक, फीमेल हैल्थ वर्कर, आईपीएच विभाग के कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।