हरियाणा: शराब के नशे में 2 युवकों ने अपने साथियों को कुएं में फेंका, एक की मौत अौर दूसरा गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार बीती रात 4 युवक भैंसरावाली गांव गए थे, जहां उन्होंने मिलकर शराब पी।
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ): फरीदाबाद के भैंसरावली गांव में बीती रात शराब के नशे में दो युवकों ने अपने ही दो साथियों को कुएं में फेंक दिया अौर वहां से फरार हो गए। कुएं में फेंके गए एक युवक की तो पहले ही मौत हो गई चुकी थी जबकि दूसरे को आज पुलिस प्रशासन ने दमकल कर्मियों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात 4 युवक भैंसरावाली गांव गए थे, जहां उन्होंने मिलकर शराब पी। जिसके बाद किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई अौर दो युवकों ने अपने ही दो साथियों को कुएं में फेंक दिया अौर वहां से फरार हो गए। रात को इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया। सुबह जब लोग कुएं के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी। ग्रामीणोंं ने देखा कि कुएं के अंदर एक युवक मृत पड़ा है, जबकि दूसरा युवक घायल अवस्था में मदद मांग रहा है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल कर्मियों को वहां बुलवा लिया। लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मृतक अौर घायल को कुएं से बाहर निकाल पाई। मृतक की पहचान तिगांव में रहने वाले लालाराम तथा घायल की पहचान विकास के रूप में की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।