(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) नई दिल्ली। जियो और एयरटेल में जहां टैरिफ वॉर थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं, अब इन दोनों कंपनियों के टक्कर में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एम.टी.एन.एल. (MTNL) ने नया टैरिफ प्लान पेश किया है। माना जा रहा है की यह प्लान अभी मौजूद सभी प्लान्स को कड़ी टक्कर देगा। इस प्लान को 197 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। बता दें की यह प्लान सिर्फ दिल्ली और मुंबई के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
197 रुपये के प्लान की डिटेल: कंपनी इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को हर रोज 2GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा दे रही है। इस प्लान की 28 दिनों की वैलिडिटी है। बता दें, इस प्लान में 4G स्पीड नहीं मिलेगी। इसमें 2G और 3G स्पीड में डाटा मिलेगा। डाटा के अलावा इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिलेगी। लेकिन इसमें भी एक शर्त है। यूजर्स इस प्लान के अंतर्गत सिर्फ अपने नेटवर्क पर ही अनलिमिटेड कालिंग कर पाएंगे। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर फ्री कालिंग की सुविधा नहीं है।
रिलायंस जियो 198 रु. प्लान: जियो के 198 रुपये के रिचार्ज पर पहले यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डाटा मिलता था लेकिन कंपनी ने इस प्लान में बदलाव किया है। जियो अब 198 रुपये के प्लान पर यूजर्स को 2 जीबी 4जी डाटा दे रही है। 2जीबी सीमा पार होने के बाद यूजर्स को 64kbps की डाटा स्पीड मिलेगी। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ प्लान में फ्री रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस रोज मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को जियो एप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
एयरटेल 199 रु. प्लान: जियो से चल रहे टैरिफ वॉर के बीच एयरटेल ने अपने कई प्लान्स में बदलाव किए। एयरटेल के 199 रुपये के रिचार्ज पर यूजर को हर रोज 1.4 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसके साथ 100 एसएमएस रोज मिलेंगे। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ कंपनी फ्री रोमिंग की सुविधा भी यूजर्स को दे रही है। 149 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।जाहिर तौर पर डाटा और कालिंग दोनों ही के मामले में जियो और एयरटेल बेहतर ऑफरिंग दे रहे हैं, लेकिन एमटीएनएल ने फिर भी बाजार में अपनी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश की है।