2 विधायक और 50 पार्षदों ने छोड़ी TMC, BJP में शामिल
मुकुल रॉय ने कहा, “मुझे लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में भाजपा राज्य में 55-60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हासिल कर लेगी।”
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायक और 50 पार्षद मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए। इन सभी को बंगाल भाजपा नेता मुकुल रॉय दिल्ली लेकर पहुंचे, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में सभी ने सदस्यता ली। इनके अलावा माकपा विधायक तुषारकांति भट्टाचार्जी भाजपा में शामिल हुए। विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा की सदस्यता लेने का यह पहला चरण था।कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- जिस तरह प. बंगाल में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए, उसी तरह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की प्रक्रिया भी 7 चरणों में होगी। आज तो बस पहला चरण था। आगे भी इस तरह से सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला जारी रहेगा।शुभ्रांशु को तृणमूल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, शुभ्रांशु के साथ हालीशहर के करीब 18 पार्षद, नैहाटी के 17 और कांचड़ापारा क्षेत्र के 14 पार्षद सोमवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए थे। मुकुल रॉय ने कहा, “मुझे लगता है कि अगले दो-तीन महीनों में भाजपा राज्य में 55-60 नगर पालिकाओं पर नियंत्रण हासिल कर लेगी।”