2 दिसम्बर 2018 को जयदेवी में आयोजित होगा जनमंच।

सुन्दरनगर के एसडीएम राहुल चौहान ने दी जानकारी।इसके अंतर्गत आज जागरुक शिविरों का किया गया आयोजन।

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :जैदेवी व भलाणा में जनमंच पूर्व शिविर का आयोजन किया गया ।उपमंडलाधिकारी, ना0, सुन्दरनगर श्री राहुल चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैदेवी में 2 दिसम्बर, 2018 को आयोजित किए जाने वाले जनमंच के तहत आज ग्राम पंचायत जैदेवी व भलाणा में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया । शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी । इसके अतिरिक्त लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दस्तावेज तैयार करने के बारे में भी जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि इस दौरान अनेक लोगों के दस्तावेज तैयार भी किये गये ।
उन्होंने कहा कि जनमंच में नाचन विधानसभा क्षेत्र की 15 पंचायतें चिह्नित की गयी हैं जो विभिन्न उपमंडलों व खंडों में स्थित हैं। उन्होंने कहा कि इनमें सुंदरनगर उपमंडल की पलौहटा, चांबी, जैदेवी, भलाणा, डोलधार व झीड़ी, गोहर की मशोगल, कुटाहची, शिल्हणु, किलिंग, घरोट व झुंगी तथा बल्ह की छमयार, रजबाड़ी व शाली पंचायत शामिल है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे पूर्व जनमंच चरण में शिविर लगाकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.