1984 में पीएमओ ने सिखों को मारने के आदेश दिए थे – वकील फुल्का
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ऐसा क्यों करेंगे? उनकी मां को मारा जा चुका था।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : वरिष्ठ अधिवक्ता एचएस फुल्का ने दावा किया है कि 1984 में प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिल्ली में हुए दंगों में सिख समुदाय के लोगों को मारने के आदेश दिए थे।फुल्का के इस बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा- मैं इस बयान से बेहद निराश हूं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ऐसा क्यों करेंगे? उनकी मां को मारा जा चुका था। वे बेहद उदास थे। क्या भाजपा ऐसा कुछ करती? मैं इस बयान से बेहद निराश हूं।1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों सिख समुदाय से थे। इसके बाद दिल्ली में दंगे छिड़ गए थे। सिख समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था। उस दौर के कुछ कांग्रेस नेताओं पर भी दंगे भड़काने का आरोप लगा था।वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का सिख विरोधी दंगों के आरोपियों के खिलाफ 35 सालों से केस लड़ रहे हैं। वे आम आदमी पार्टी के नेता भी रह चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि वे एक बार फिर अन्ना हजारे के आंदोलन जैसा मूवमेंट खड़ा करना चाहते हैं। पंजाब में नशे के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को राजनीतिक पार्टी से मुक्त कराना चाहते हैं।