18 साल से कांग्रेस को हरा रहा हूं, मुझसे भिड़ने की बजाय आप मेरी मां को गाली देने लगे ? : प्रधानमंत्री मोदी
बब्बर की इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने भी ऐतराज जताया था
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मां के बारे में राज बब्बर की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘पिछले 17-18 से कांग्रेस को पराजित कर रहा हूं और यहां तक पहुंचा हूं। मुझसे लड़ने-भिड़ने की बजाय अब आप मेरी मां को गाली देने लगे? क्या कांग्रेस को यह शोभा देता है? कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को गाली देने से उसके नेताओं की जमानत बच जाएगी तो वह समझ ले कि जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी।’’राज बब्बर ने गुरुवार को इंदौर में एक चुनावी सभा में कहा था, ‘”यूपीए सरकार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने पर नरेंद्र मोदी रुपए की तुलना मनमोहन सिंह की उम्र से करते थे। लेकिन आज रुपए की कीमत इतनी गिर गई है कि यह उनकी मां की उम्र की ओर बढ़ रही है।’’ बब्बर की इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने भी ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा कि मेरी मां की लंबी उम्र भगवान की कृपा से है और इसको लेकर कांग्रेस को संभवत: जलन है। असल बात तो यह है कि कांग्रेस पार्टी नरेंद्रभाई की वजह से परेशान है और उन्हें मेरी ही मां ने जन्म दिया है।
मोदी ने कहा- ‘‘कांग्रेस के पास अब मुद्दे नहीं बचे तो उन्होंने मेरी मां को राजनीति में घसीट लिया। जिस मां को राजनीति का ‘र’ नहीं आता, जो मां पूजा-पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बिता रही है उस मां को राजनीति में ले आए?’’ मोदी की मां हीराबा की उम्र (97) साल है। वे अपने चौथे और सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसण इलाके में रहती हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के शकुनि मामा वाले बयान का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी जितनी गाली मामा शिवराज को देगी उतना ही जवाब मध्यप्रदेश के उनके भांजे और भांजी देने वाले हैं। अच्छा होता शिवराजजी को गाली देने से पहले कांग्रेस के नामदार ने अपने क्वात्रोची मामा को याद कर लिया होता, जिसको आपके पापा ने बोफोर्स घोटाले में हिंदुस्तान की सुरक्षा के लिए आवंटित धन को चुराने का परमिट दिया था।” उन्होंने कहा कि नामदार भोपाल गैस कांड में हजारों लोगों की मौत के गुनहगार अपने मामा एंडरसन को भी याद कर लेते, जिनको आपके पापा ने स्पेशल विमान से रातों-रात भारत से अमेरिका भेज दिया था ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि भाजपा हिंदू संस्कृति की बात करती है। मैं बताना चाहता हूं कि हिंदू संस्कृति में मामाओं का बहुत ही खराब इतिहास है। उन्होंने कहा था, “मामाओं की बात आती है, तो सबसे पहले कंस मामा याद आते हैं, ये वही कंस मामा थे, जिन्हाेंने अपने भांजे-भांजियों की हत्या की। इसके बाद शकुनि मामा, जिनके कारण पूरा कौरव साम्राज्य नष्ट हो गया। अब हैं शिवराज मामा, जो प्रदेश के भांजे-भांजियों से खिलवाड़ कर रहे हैं।” मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मामा के नाम से भी जाने जाते हैं।