महिलाओं के लिए आया मेल सेक्स रोबोट

महिलाओं के लिए आया मेल सेक्स रोबोट

(न्यूज़ लाइव नाउ) आपने फीमेल सेक्स रोबोट के बारे में तो सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं एक कंपनी ने खास तौर पर महिलाओं के लिए एक मेल सेक्स रोबोट बनाया है. कंपनी का दावा है कि यह मेल सेक्स रोबोट महिलाओं के एकाकीपन को दूर करेगा और सेक्स का प्लेजर प्रदान करेगा. इस मेल सेक्स रोबोट को कैलिफॉर्निया बेस्ड एक टेक फर्म ने बनाया है. रोबोट में बायोनिक लिंग लगाया गया है. दावा किया जा रहा है कि महिलाओं के लिए मार्केट में आने वाले तमाम वाइब्रेटर से यह मेल सेक्स रोबोट कई गुना ज्यादा बेहतर है. इसके जरिए महिलाएं आसानी से चरमोत्कर्ष की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं और क्या खास है इस मेल सेक्स रोबोट में…

इस मेल सेक्स रोबोट को रियलबॉटिक्स कंपनी ने बनाया है. कंपनी दावा कर रही है कि इसके जरिए महिलाएं सेक्स का भरपूर आनंद उठा सकती है. रियलबॉटिक्स के फाउंडर और सीईओ Matt McMullen है. उनका कहना है कि इस मेल सेक्स रोबोट का नाम हेनरी है. इसे इस साल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

यह मेल सेक्स रोबोट ऐप के जरिए कंट्रोल होता है. इसमें मशीन लर्निंग तकनीक लगी है.स मेल सेक्स रोबोट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं. खास बात है कि सेक्स डॉल्स की तरह यह मेल सेक्स रोबोट भी सिलिकॉन रबड़ से बना है. सिलिकॉन रबर बेहद मुलायम होती है.इस मेल सेक्स रोबोट की कीमत 7 लाख रुपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.