11 वामपंथी महिलाओं ने की सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश, भक्तों के विरोध पर लौटना पड़ा वापस

मानिथि संगठन की 11 महिलाएं भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए पम्बा पहुंची थी, लेकिन उन्हें भक्तों के कड़े विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : वामपंथी मानिथि संगठन की 11 महिलाएं मन्दिर में प्रवेश के उद्देश्य से पम्बा पहुंची थी, लेकिन उन्हें भक्तों के कड़े विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा। कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम के साथ यह महिलाएं पम्बा बेस कैंप से लौट गई हैं। बता दें कि केरल में सबरीमाला मंदिर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भगवान अयप्पा के मंदिर के आसपास सुबह से तनाव का माहौल बना हुआ था। पम्बा में 50 साल से कम उम्र की करीब 11 महिलाएं सबरीमाला मंदिर पहुंच चुकी थी, लेकिन श्रद्धालुओं ने इस कदम का कड़ा विरोध किया था। महिलाओं के समूह ने मंदिर परिसर से लगभग पांच किलोमीटर दूर पारंपरिक वन पथ के जरिये अयप्पा मंदिर पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन श्रद्धालुओं के विरोध की वजह से वे आगे नहीं बढ़ सकीं। सैकड़ों श्रद्धालु यहां एकत्रित हुए और उन्होंने भगवान अयप्पा के भजन जोर-जोर से गाने शुरू कर दिए।ये सभी महिलाएं तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडीशा, कर्नाटक और केरल की रहने वाली हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए पथानामथिट्टा जिले में धारा 144 को अब 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.