11 मई को 3613 केसों के साथ भारत में 70 हजार के ऊपर हुए कोरोना संक्रमण के मामले।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,213 मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : भारत में कोरोना के संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन होने के बावजूद कल 3613 ने संक्रमण के केस मिले। वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 70 हजार के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात समेत विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस से मौत के चलते मृतकों का आंकड़ा 2,200 के पार जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,213 मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 67,152 और मृतकों की संख्या 2,206 हो गई है।
भारत के अलग-अलग राज्यों से सोमवार को कोरोना के 3 हजार 613 मामले सामने आए, जिसके साथ ही यह संख्या 70 हजार 799 पहुंच गई। इसमें से 22 हजार 380 लोग उपचार के बाद घर लौट चुके हैं। वहीं, इस भयानक महामारी से 2,290 लोगों की अबतक मौत हुई है। महाराष्ट्र में इस महामारी के मामले 1230 बढ़कर 23,401 हो गए जबकि 36 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 868 हो गई। गुजरात में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 347 नए मामले सामने आने और 20 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 8,542 हो गए और अब तक 513 लोगों की जान इस बीमारी के चलते चली गई। राष्ट्रीय राजधानी में 300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। सरकार से लेकर कोरोना वारियर्स अपनी पूरी ताकत से कोविड-19 से लड़ने में लगे हैं।