आरोपित और पीड़िता करीब दस साल से एक-दूसरे को जानते हैं और लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। पिछले कुछ दिनों से युवती उसे नजरअंदाज कर रही थी। आरोपित की पहचान निशांत सैनी (24) के रूप में हुई है। वह सरोजिनी नगर में रहता है।

डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि निशांत ने युवती को झूठ बोलकर महिपालपुर स्थित एक होटल में बुलाया था। उसने कहा था कि उसे एक सीरियल में काम मिल गया है, जिससे वह मुंबई जा रहा है। वह आखिरी बार मिलना चाहता है। इस पर युवती रविवार को मिलने के लिए होटल चली गई। करीब ढाई घंटे तक दोनों होटल में रहे। इसके बाद युवती वहां से चली गई। वह आधार कार्ड होटल में भूल गई थी। उसने निशांत को बताया तो उसने सोमवार को होटल में आकर आधार कार्ड ले जाने को कहा।

सोमवार को युवती होटल पहुंची तो आरोपित ने हथौड़े से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। वह दर्द से चिल्ला उठी। जिस समय निशांत ने वार किया, उस समय कमरे का दरवाजा खुला था। युवती की चीख सुनकर होटल का स्टाफ कमरे में पहुंचा और लहूलुहान हालात में युवती को देखकर निशांत से पूछा। निशांत ने बताया कि उसके सिर पर कुछ गिर गया है। होटल के कर्मचारी युवती के साथ निशांत को भी अस्पताल ले गए। अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गईl


जिस समय आरोपित ने युवती के सिर पर हथौड़े से वार किए, उस समय कमरे का दरवाजा खुला था। अगर दरवाजा बंद होता तो युवती की जान भी जा सकती थी। युवती को घायल अवस्था में छोड़कर आरोपित फरार हो सकता था।

आरोपित ने पुलिस को पहले गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सबकुछ साफ-साफ बता दिया। उसने बताया कि वह युवती के साथ रहना चाहता था, लेकिन वह उससे दूरी बना रही थी। इसकी वजह यह है कि वह कोई काम नहीं करता था। ऐसे में उसने सीरियल में काम मिलने की झूठी कहानी सुनाकर उसे बुलाया। वह पहले से ही गुस्से में था और नियोजित तरीके से पहले हथौड़ा लेकर होटल में गया था, इसके बाद युवती को बुलाया। आरोपित ने कहा कि उसने जो किया, उसका अफसोस है।