हिलेरी द्वारा रूस समर्थित होने के आरोप पर तुलसी गबार्ड ने कहा- सामने आकर मुकाबला करो।

हिलेरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इशारों में कहा था कि गबार्ड को रूस की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिलेरी क्लिंटन और तुलसी गबार्ड के बीच तनातनी बढ़ रही है। अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने पूर्व रक्षा मंत्री हिलेरी क्लिंटन को चुनौती दी है कि वे अपने प्रतिनिधियों के पीछे न छिपें, बल्कि सामने आकर मुकाबला करें। गबार्ड ने शुक्रवार को ट्वीट में हिलेरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार का मूर्त रूप हैं। उन्होंने कहा कि हिलेरी ऐसी बीमारी हैं, जिसकी वजह से डेमोक्रेटिक पार्टी लंबे समय से परेशान है। हिलेरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इशारों में कहा था कि गबार्ड को रूस की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर तैयार किया जा रहा है। हिलेरी और तुलसी दोनों ही डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं। एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में हिलेरी ने कहा था, “मैं कोई अंदाजा नहीं लगा रही, लेकिन लगता है कि उन्हें (रूसी एजेंसियों को) राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से ऐसा उम्मीदवार मिल गया है, जो चुनाव में तीसरी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर खड़ा हो सके। हिलेरी ने गबार्ड का नाम लिए बगैर कहा, “वे रूसी एजेंसियों की पसंदीदा हैं। रूस के पास उसका समर्थन करने के लिए कुछ वेबसाइट्स और प्रोग्राम हैं।” हिलेरी ने पूरे इंटरव्यू के दौरान गबार्ड का नाम नहीं लिया, लेकिन शो के प्रेजेंटर और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सहयोगी रह चुके डेविड प्लूफ ने कहा कि क्लिंटन को लगता है कि गबार्ड राष्ट्रपति चुनाव में किसी तीसरी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उभरेंगी, जिन्हें ट्रम्प और रूसी एजेंसियों की तरफ से मदद मिलेगी। अमेरिका के हवाई से चार बार की डेमोक्रेट सांसद गबार्ड ने हिलेरी के इसी बयान पर पलटवार किया। गबार्ड ने आरोप लगाया कि जबसे उन्होंने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की बात कही है, तबसे डेमोक्रेट पार्टी में कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए अभियान चला रहे हैं। गबार्ड ने कहा, “पहले मैं सोच रही थी कि इसके पीछे कौन है, लेकिन अब सब सामने है। यह हमेशा से आप (हिलेरी) का काम था। अपने प्रतिनिधियों और और कॉर्पोरेट मीडिया के ताकतवर साथियों की बदौलत आप मेरी छवि खराब करने में जुटी थीं। आप जंग भड़काने में माहिर हैं। इसलिए डर से अपने प्रतिनिधियों के पीछे मत छुपें। पद की दौड़ में सीधे शामिल हों।” पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारों में कहा था कि हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हो सकती हैं। हिलेरी इससे पहले 2008 और 2016 में राष्ट्रपति के लिए दावेदारी पेश कर चुकी हैं। हालांकि, दोनों ही बार उन्हें हार मिली थी। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उन्होंने अब तक दावेदारी पेश करने की बात नहीं कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.