हिमाचल : 8 जिलों में दूसरे दिन भी नहीं चली निजी बसें
सिरमौर जिले के पावंटा में निजी बसों की सेवाएं ठप रही। यात्री घंटों एचआरटीसी बसों का इंतजार करते रहे
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हड़ताल खत्म करने को लेकर निजी बस ऑपरेटर बंट गए हैं। ऑपरेटरों ने सोमवार को सीएम जयराम के आश्वासन के बाद हड़ताल करने का एलान किया था। लेकिन, इसके उलट मंगलवार को शिमला ग्रामीण सहित 8 जिलों में निजी बसों की हड़ताल जारी रही।इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और शिमला के ग्रामीण इलाकों में निजी बसें नहीं चली। सिरमौर जिले के पावंटा में निजी बसों की सेवाएं ठप रही। यात्री घंटों एचआरटीसी बसों का इंतजार करते रहे। इस दौरान सीटों के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, ऊना में भी निजी बस सेवाएं बंद रही। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुल्लू में भी दूसरे दिन निजी बसें नहीं चली। लोग बसों के लिए भटकते रहे। हमीरपुर में भी निजी बसों की हड़ताल जारी रही। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंडी में निजी बस सेवाएं बंद रही। यहां निजी बसों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहे। कांगड़ा में भी हड़ताल जारी रही। निजी बसें नहीं चलने से लोगों को एचआरटीसी बसों में खड़े होकर सफर करना पड़ा। यात्री बस स्टॉप पर बसों के लिए इंतजार करते रहे ।बिलासपुर में भी निजी बसों की हड़ताल जारी रही। लोग बसों के लिए घंटों इंतजार करते रहे। सोलन में निजी बस सेवाएं ठप रही।राजधानी शिमला में निजी बसें सामान्य तरीके से चली। लेकिन, जिला के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं ठप रही। ऑपरेटरों में इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही।