हिमाचल : 48 घण्टे के बाद खुला कुल्लू मनाली रोड।
पानी के सड़क पर बहने से सड़क का हिस्सा भी बह गया था।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : थलौट से गुलाब महंत : मनाली कीरतपुर सड़क करीब 40 घन्टे बन्द रहने के बाद आज यातायात के लिए बहाल हो गया है। व्यास नदी में आई बाढ के दौरान सड़क पर पानी चढ गया था। जिससे सड़क पर यातायात बन्द हो गया था।
पानी के सड़क पर बहने से सड़क का हिस्सा भी बह गया था। जिससे ठीक करने मे आज लगभग तीन बजे तक समय लगा।सड़क ठीक करने के बाद प्रशासन ने सड़क का निरिक्षण किया ठीक पाए जाने पर ट्रैफिक को छोडा गया ।
करीब 40 घंटे तक सड़क बन्द रहने से पर्यटक फसे रहे। फल सब्जी के लदे वाहन जगह जगह पर खड़े होकर सड़क मार्ग खुलने का इन्तजार कर रहे थे।
सड़क मार्ग बंद रहने से होटल ढाबे वालों ने खूब चांदी कूटी लेकिन सड़क खुलने से सब राहत की साँस ले कर अपने अपने गन्तव्य पर निकल पड़े।