हिमाचल : सरकारी स्कूल-कॉलेजों में फैल रहा है डेंगू का प्रकोप, 65 विद्यार्थी हुए बीमार
हैरत इस बात की है कि सूचना देने के बावजूद डेढ़ महीने से कैंपस में फॉगिंग तक नहीं करवाई गई है। कैंपस में बिलासपुर और मंडी जिले की तीन से चार पंचायतों के बच्चे पढ़ने आते हैं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जिले के डैहर क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं टूटी है। इस क्षेत्र में अब एक ही कैंपस में पढ़ने वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और कॉलेज के 65 विद्यार्थी डेंगू की चपेट में आ गए हैं।इतने मामले सामने आने से यहां हड़कंप की स्थिति है। अभिभावक बच्चों को पढ़ने के लिए भेजने से डर रहे हैं। इस क्षेत्र में हर दिन औसतन 15 मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें 2 से 3 विद्यार्थी शामिल होते हैं।
हैरत इस बात की है कि सूचना देने के बावजूद डेढ़ महीने से कैंपस में फॉगिंग तक नहीं करवाई गई है। कैंपस में बिलासपुर और मंडी जिले की तीन से चार पंचायतों के बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल में 380 जबकि कॉलेज में 92 विद्यार्थी पढ़ते हैं।स्कूल और कॉलेज प्रबंधन का तर्क है कि शिक्षा विभाग को स्थिति के बारे लगातार लिखित और मौखिक तौर पर सूचित किया जा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य रमेश कुमार व कॉलेज प्राचार्य अंजू शर्मा ने कहा कि एसडीएम सुंदरनगर से परिसर में फॉगिंग करवाने की मांग की गई है। विभाग से भी फॉगिंग करवाने के मांग की गई है। वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि बीएमओ को फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। डैहर पंचायत के पूर्व प्रधान राजकुमार, अभिभावक गोपाल, निक्का राम, प्रकाश चंद ने बताया कि सूचना के बावजूद कैंपस के अंदर फॉगिंग तक नहीं करवाई गई है।
क्षेत्र में हालात बेकाबू हो रहे हैं। सरकार ने डेंगू का शिकार हुए रविंद्र के परिवार को भी मुआवजा तक नहीं दिया है। डैहर क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 250 से पार हो गया है।डैहर के अलावा समलेहू, अलसू, कांगू, बरोटी, झनोड, जांबला, सोहर, लैहड़ और बिलासपुर के ननावां, भटोली, मझवाड़, सलनू, बरमाणा में डेंगू का प्रकोप फैला है।
हैरत इस बात की है कि सूचना देने के बावजूद डेढ़ महीने से कैंपस में फॉगिंग तक नहीं करवाई गई है। कैंपस में बिलासपुर और मंडी जिले की तीन से चार पंचायतों के बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल में 380 जबकि कॉलेज में 92 विद्यार्थी पढ़ते हैं।स्कूल और कॉलेज प्रबंधन का तर्क है कि शिक्षा विभाग को स्थिति के बारे लगातार लिखित और मौखिक तौर पर सूचित किया जा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य रमेश कुमार व कॉलेज प्राचार्य अंजू शर्मा ने कहा कि एसडीएम सुंदरनगर से परिसर में फॉगिंग करवाने की मांग की गई है। विभाग से भी फॉगिंग करवाने के मांग की गई है। वहीं, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि बीएमओ को फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। डैहर पंचायत के पूर्व प्रधान राजकुमार, अभिभावक गोपाल, निक्का राम, प्रकाश चंद ने बताया कि सूचना के बावजूद कैंपस के अंदर फॉगिंग तक नहीं करवाई गई है।
क्षेत्र में हालात बेकाबू हो रहे हैं। सरकार ने डेंगू का शिकार हुए रविंद्र के परिवार को भी मुआवजा तक नहीं दिया है। डैहर क्षेत्र में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 250 से पार हो गया है।डैहर के अलावा समलेहू, अलसू, कांगू, बरोटी, झनोड, जांबला, सोहर, लैहड़ और बिलासपुर के ननावां, भटोली, मझवाड़, सलनू, बरमाणा में डेंगू का प्रकोप फैला है।