हिमाचल: शिलाई में तीन मंजिला मकान ध्वस्त, 2 बच्चों सहित तीन घायल

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शिलाई की ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में शुक्रवार को बारिश ने खूब कहर बरपाया। बारिश के कारण यहां एक तीन मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में एक महिला व 2 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस हादसे में एक गाय की भी मलबे में दबकर मौत हो गई है जो मकान के ओबरे में बंधी हुई थी। जानकारी के अनुसार जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान मकान में उक्त महिला और दो बच्चे मौजूद थेे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि यह मकान गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रताप सिंह का था जिनके पास अब रहने के लिए कोई आशियाना नहीं बचा है फिलहाल प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की फौरी राहत जारी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.