(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शिमला। प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहने के बाद 10 से 13 जनवरी तक दोबारा बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव आ रहा है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ-साथ हल्के बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार से प्रदेश में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया है।