(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सिरमौर में 3 दिन के भीतर दूसरा बस हादसा सामने आया है। सोमवार सुबह नैशनल हाईवे चंड़ीगढ़-देहरादून पर शक्तिनगर दो सड़का पर एक अनियंत्रित ट्राला एचआरटीसी की 2 बसों से टकरा गया। हादसे में 2 बच्चों सहित 12 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्राला पहले एचआरटीसी की एक बस से टकरा गया, बस को बचाने की कोशिश में दूसरी एचआरटीसी की बस से टकराया। हादसे में 12 लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे रैफर किया जा रहा है। एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है। गौर हो कि शनिवार को शिमला हाईवे पर एचआरटीसी की एक बस के ब्रेक फेल हो जाने के बाद बस पहाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में 19 लोग घायल हुए थे। हादसे में अनिल, राम प्रताप, सुरजीत कौर, राजीव, रवि, तमन्ना, दीपा, अमन, धनवीर, अखिलेश सहित 2 अन्य लोग घायल हुए हैं।